Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

दादागिरीः चीन ने श्रद्धालुओं को मानसरोवर में स्नान से रोका

करोड़ो भारतीयों की भावनाओं से पड़ोसी ने किया खिलवाड़ 

कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाते श्रद्धालु। (फाइल फोटो)

नई दिल्लीः  अपनी आदतों से बाज न आने वाले चीन ने आखिरकार फिर संबंधों में खटास डालने वाला कदम उठाते हुए कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर गए श्रद्धालुओं के मानसरोवर में स्नान पर रोक लगा दी है। इससे श्रद्धालुओं में काफी मायूसी है। बताते चलें कि इस पवित्र यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं का जत्था कैलाश मानसरोवर में स्नान भी करता है।

यात्रा पर गए श्रद्धालुओं ने परिजनों को दी जानकारी 

जानकारों की माने तो इस बार श्रद्धालुओं को पवित्र सरोवर में स्नान तो दूर पवित्र जल का स्पर्श तक नहीं करने दिया गया। धार्मिक आस्था से जुड़े इस मुद्दे में श्रद्धालुओं के परिजन भी इस बात का विरोध कर रहे हैं। मोबाइल नेटवर्क ना होने की वजह से दूसरे संपर्कों से परिजनों को श्रद्धालुओं ने इसकी जानकारी दी है। बताते चलें कि यात्रियों का जत्था इस समय कैलाश मानसरोवर यात्रा पर है और सरोवर में स्नान यात्रा का अहम हिस्सा है जो करोड़ों भारतीयों की आस्था का मुद्दा है। ऐसे में चीन द्वारा इस बार स्नान पर रोक से दोनों देशों के संबंधों में खटास आ सकती है।