Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

बार्डर के रियल हीरो ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी का निधन, सन्नी देओल ने निभाया था रोल

समरनीति न्यूज, डेस्कः लोंगेवाला में 1971 में भारत-पाक युद्ध के दौरान अपनी बहादुरी और हौंसले से इतिहास रचने वाले तथा बार्डर फिल्म के रियल हीरो ब्रेगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी का शनिवार को निधन हो गया।

कैंसर से थे पीड़ित, चंडीगढ़ में सुबह लीं अंतिम सांसें  

शनिवार सुबह करीब 9 बजे ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी ने चंडीगढ़ के मोहाली फोर्टिस अस्पताल में अंतिम सांसें लीं। बताया जाता है कि ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह कैंसर से पीड़ित चल रहे थे।

ये भी पढ़ेंः ड्यूटी छोड़ महिला से मिलने जाने के मामले में मेजर गोगोई का होगा कोर्ट मार्शल – सेना प्रमुख

चंडीगढ़ के सेक्टर-33 के रहने वाले ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी ने 1971 के भारत-पाक युद्ध में बेहद अहम भूमिका निभाई थी। 1997 में बनी बॉर्डर फिल्म इन्हीं ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह का बहादुरी की कहानी थी।

इनका किरदार अभिनेता सनी देओल ने निभाया था। बताते चलें कि ब्रिगेडियर चांदपुरी ने अपने 90 सैनिकों के साथ पाक के 2000 सैनिकों का न सिर्फ बहादुरी के साथ मुकाबला किया था बल्कि उनको खदेड़ दिया था।

ये भी पढ़ेंः सेना प्रमुख ने यूएन की रिपोर्ट को किया सिरे से खारिज, सेना के काम की सराहना की

उस वक्त लोंगेवाला चेकपोस्ट पर ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी को मिलाकर सिर्फ 90 जवान थे। फिर भी पाकिस्तान के 2000 जवानों के साथ ब्रिगेडियर रातभर लड़ते रहे और बाद में पाकिस्तानी सैनिकों को खदेड़ दिया था।