Tuesday, May 14सही समय पर सच्ची खबर...

Breaking : गोरखनाथ मंदिर पर हमले के दोषी मुर्तजा को फांसी की सजा

Breaking : Ahmed Murtaza convicted of attack on security personnel in Gorakhnath temple sentenced to death

समरनीति न्यूज, लखनऊ : गोरखनाथ मंदिर में सुरक्षाकर्मियों पर हमले के दोषी अहमद मुर्तजा अब्बासी को अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है। एनआईए कोर्ट ने मुर्तजा को दोषी करार देते हुए फांसी की सजा दी है। बताते चलें कि मुर्तजा ने गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात पीएसी सिपाहियों पर बांके से हमला बोला था।

Breaking : Ahmed Murtaza convicted of attack on security personnel in Gorakhnath temple sentenced to death

 

एटीएस/एनआईए की विशेष कोर्ट ने सुनाई सजा

अदालत ने सजा सुनाने के दौरान उसके इस कृत्य को देश के खिलाफ जंग छेड़ने का मामला माना है। घटना 4 अप्रैल 2022 को हुई थी। आज 30 जनवरी 2023 को विशेष कोर्ट ने इस मामले में अपना फैसला सुनाया है। बताते हैं कि मुर्तजा हर सवाल के जवाब में खुद को मानसिक रूप से बीमार बताता रहा, लेकिन कोई साक्ष्य नहीं दे सका। एटीएस/एनआई की विशेष कोर्ट के जज विवेकानंद शरण त्रिपाठी ने उसे फांसी की सजा सुनाई है।

ये भी पढ़ें : Planes crash : वायु सेना के दो विमान दुर्घटनाग्रस्त, 3 में एक पायलट की जान गई, दो का इलाज..  

ये भी पढ़ें : Padma Awards 2023 : मुलायम सिंह, एसएम कृष्णा और जाकिर हुसैन समेत 6 को पद्म विभूषण