Wednesday, April 24सही समय पर सच्ची खबर...

Planes crash : वायु सेना के दो विमान दुर्घटनाग्रस्त, 3 में एक पायलट की जान गई, दो का इलाज..

Two Air Force planes crashed in Muraina Madhya Pradesh, one pilot died in three, two are being treated

समरनीति न्यूज, ब्यूरो : देश में शनिवार को मुरैना में भारतीय वायु सेना के दो लड़ाकू विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने से खलबली मच गई। इनमें से एक विमान मध्यप्रदेश के मुरैना में और दूसरा राजस्थान के भरतपुर जाकर गिरा। दोनों ही विमान पूरी तरह से जलकर खाक हो गए। जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के मुरैना में सुखाई-30 क्रैश हुआ है, जिसके दोनों पायलट गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उनका इलाज चल रहा है। वहीं भरतपुर के पींगोरा गांव में गिरे मिराज के एक पायलट शहीद हो गए हैं।

सुबह ग्वालियर से दोनों विमानों ने भरी थी उड़ान

जानकारी के अनुसार ग्वालियर एयरबेस से सुबह करीब 9.15 बजे दोनों विमानों ने उड़ान भरी थी। मुरैना के एसपी आशुतोष बागरी का कहना है कि एयरफोर्स से मिली सूचना के अनुसार एक विमान में दो पायलट थे। वहीं दूसरे में एक ही पायलट उड़ा रहे थे।

उधर, आईएएफ ने अपने बयान में कहा है कि भारतीय वायुसेना के दो लड़ाकू विमान आज सुबह ग्वालियर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं। दोनों विमान नियमित प्रशिक्षण पर थे। इनमें तीन पायलट में एक की जान चली गई है। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं। एक के पायलट की मौके पर ही जान चली गई।

ये भी पढ़ें : एयर फोर्स के विमान एएन-32 पर सवार 13 लोगों में किसी के बचने की उम्मीद नहीं, सभी को दी गई श्रद्धांजलि