Monday, May 6सही समय पर सच्ची खबर...

एयर फोर्स के विमान एएन-32 पर सवार 13 लोगों में किसी के बचने की उम्मीद नहीं, सभी को दी गई श्रद्धांजलि

समरनीति न्यूज, डेस्कः भारतीय वायु सेना ने आशंका जताई है कि लापता हुए एएन-32 विमान में सवार सभी 13 लोगों में से किसी के जिंदा बचने की उम्मीद नहीं है। इस मामले में वायुसेना की ओर से सभी मृतकों को श्रद्धांजलि दे दी गई है। वायु सेना के प्रवक्ता की ओर से गुरुवार को इस संबंध में कई ट्वीट किए गए। ट्वीट में दुर्घटनाग्रस्त एएन-32 विमान में सवार जवानों के नाम भी बताए गए। साथ ही बताया गया है कि आठ सदस्यों वाला बचाव दल दुर्घटना स्थल पर पहुंच चुका है।

लगभग 12,000 फीट गहरी खाई में नजर आया था विमान का मलबा

एक अन्य ट्वीट में कहा गया है कि वायु सेना इस हादसे में मारे गए सभी जवानों के परिजनों के साथ है। बताते चलें कि रूस निर्मित एएन-32 विमान ने 3 जून को असम के जोरहाट से उड़ान भरी थी। एएन-32 विमान चीन की सीमा के नजदीक स्थित अरुणाचल प्रदेश की अग्रिम हवाई पट्टी मेनचुका में उतरने वाला था, लेकिन पहले ही पहाड़ी इलाके में लापता हो गया। 11 जून को विमान का मलबा गैट्टी गांव के पास लगभग 12,000 फीट गहरी खाई में नजर आया था।

ये भी पढें:अरूणाचल प्रदेश में मिला लापता एनए-32 विमान मलवा, सवार 13 लोगों का अभी पता नहीं