Wednesday, May 8सही समय पर सच्ची खबर...

ब्रैकिंग न्यूजः बांदा में एक और कोरोना पाॅजिटिव मिला, 2 पुराने केस भी रिपीट

Big news of Banda, 32 more negative including fourth report of Alwar

समरनीति न्यूज, बांदाः जिले से मंगलवार शाम को एक बड़ी चिंतजानक खबर सामने आई है। जिला मुख्यालय पर एक कोरोना पाजिटिव केस और मिला है। वहीं दो पुराने कोरोना संक्रमित लोगों की रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है। ऐसे में हालात चिंताजनक बने हुए हैं। उधर, आज मंगलवार को नया मामला शहर के बिजली खेड़ा मोहल्ले से जुड़ा है। बताते हैं कि कोरोना संक्रमित मिले व्यक्ति नगर पालिकाकर्मी हैं जोकि चित्रकूट जिले के रहने वाले हैं। फिलहाल बांदा शहर के बिजली खेड़ा मोहल्ले में किराए के मकान में रह रहे हैं। वहीं यह भी पता चला है कि नगर पालिककर्मी इस वक्त राजा देवी इंटर कालेज में बने क्वारंटाइन सेंटर में ड्यूटी कर रहे थे।

सीएमओ डा. संतोष कुमार ने पुष्टि की

ऐसे में प्रशासन की चिंता इस बात को लेकर बढ़ गई है कि आखिर क्वारंनटाइन सेंटर में ऐसा कौन सा व्यक्ति है जो जिसके संपर्क में आने पर कर निरीक्षक कोरोना पाजिटिव हुए हैं। इसकी पुष्टि करते हुए बांदा के मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संतोष कुमार ने कहा कि बिजलीखेड़ा को सैनेटाइज करने की तैयारी चल रही है। वहीं 29 लोगों की जांच रिपोर्ट भी मंगलवार को आई। इसमें दो पुराने केस हैं जिनकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है। बताते चलें कि बांदा में अब कोरोना पाजिटव की संख्या 24 हो गई है। इनमें से 3 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। वहीं 21 एक्टिव केस हैं। ऐसे में बांदा पूरी तरह से रेड जोन में आ चुका है।

ये भी पढ़ेंः बांदा में बीटेक (B.Tec) छात्र ने खुद को गोली से उड़ाया, परिवार में कोहराम

ये भी पढ़ेंः बांदा में घिनौनी वारदात, छात्रा से गैंगरेप-अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल