Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में गणतंत्र दिवस के मौके पर रेडक्रास सोसाइटी ने लगाया नेत्र शिविर, डाक्टरों ने किया मरीजों का परीक्षण

बांदा में गणतंत्र दिवस के मौके पर पीलीकोठी में रेडक्रास भवन में आई कैंप में मरीजों की जांच करते चिकित्सक।

समरनीति न्यूज, बांदाः शनिवार को यहां रेडक्रास भवन (पीलीकोठी) में गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। इस मौके पर ध्वजारोहण किया गया। बाद में नेत्र शिविर का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर डा. विनोद यादव ने नेत्र शिविर का उद्घाटन किया। इस दौरान 34 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया।

34 मरीजों में 11 आपरेशन के लिए चिह्नित 

इनमें से 11 को मोतियाबिंदु के आपरेशन के लिए चिह्नित किया गया। इन सभी मरीजों को सोमवार को जिला अस्पताल के नेत्र विभाग में बुलाया गया है।

बांदा में गणतंत्र दिवस के मौके पर पीलीकोठी में रेडक्रास भवन में आई कैंप में मरीजों का विवरण लिखते प्रशांत शर्मा।

वहां उनका इलाज किया जाएगा। इस मौके पर डा. यादव के अलावा, डा शरद चतुर्वेदी, संतोष मसुरहा, वंदना गुप्ता ने अपने विचार प्रकट किए। सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए वक्ताओं ने रेडक्रास के कामकाज पर प्रकाश डाला।

ये भी पढ़ेंः पति ने कोर्ट में दी अर्जी, नहीं नहाती है मेरी पत्नी, प्लीज दिला दो मुझे तलाक

उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एसपी द्विवेदी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर बाबू लाल गुप्ता, प्रशांत शर्मा, मोहन, मैयादीन सोनी, इंदु गुप्ता, मयंक श्रीवास्तव, विष्णु ओमर, उदयभान योगी, रामजी गुप्ता, ब्रजेश द्विवेदी आदि मौजूद रहे।