Wednesday, May 1सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा डीआईजी दीपक कुमार के निर्देशन में सतना से पकड़ा गया हार्डकोर अपराधी

banda mandal police caught hard criminal from satna direction of DIG Dipak kumar

समरनीति न्यूज, बांदाः पुलिस उपमहानिरीक्षक (चित्रकूटधाम) दीपक कुमार के निर्देशन में रेंज की एंटी डकैती टीम द्वारा मध्यप्रदेश के सतना जिले से एक ईनामी हार्डकोर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। इस अपराधी का नाम हेमराज (पप्पू कोल) पुत्र बाबा जान है। बताते हैं कि अपराधी के पास से पुलिस ने 1 तमंचा, दो कारतूस भी बरामद किए हैं। बताते हैं कि इस अपराधी द्वारा लगातार क्षेत्र में घटनाएं की जा रही थीं। इसके खिलाफ एमपी और यूपी के कई थानों में दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं।

हाथ मलती रह गई एमपी पुलिस

दोनों प्रदेशों की पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी। ऐसे में रेंज की एंटी डकैती टीम ने उसे सतना के मारतुंडी थाना क्षेत्र के डोडा कोलान के जंगलों से गिरफ्तार किया है। इस अपराधी की तलाश में एमपी और यूपी पुलिस लगातार हाथ-पांव मार रही थी लेकिन यह कामयाबी चित्रकूटधाम मंडल के हिस्से में आई। ऐसे में एमपी पुलिस हाथ मलते रह गई है। इसकी वजह परिक्षेत्र के डीआईजी द्वारा अपराधियों की धर-पकड़ की मानीटरिंग खुद के द्वारा करना माना जा रहा है। उधर, पुलिस सूत्रों का यह भी कहना है कि डीआईजी दीपक कूमार ने मंडल के सभी पुलिस अधिकारियों को वांछित अपराधियों की धर-पकड़ के लिए सख्त निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ेंः राम जन्मभूमि: इशारों में बोले मुख्यमंत्री योगी- जल्द मिल सकती है बड़ी खुशखबरी 

ये भी पढ़ेंः सीएम का डंडाः चित्रकूट के CMO व CMS दोनों नपे, बांदा के दो डाक्टर भेजे गए चित्रकूट