Wednesday, May 1सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में वाराणसी-बिजनौर की महिला हाकी टीम के बीच हुई कांटे की टक्कर, 1-0 से जीत-हार

खेल से पहले महिला हाकी टीम की खिलाड़ियों के साथ अतिथि व कोच।

समरनीति न्यूज, बांदाः शहर के रायफल क्लब मैदान में हाकी प्रतियोगिता के चौथे दिन चार टीमों ने हिस्सा लिया। मैच शुरू होने से पहले मुख्य अतिथ के रूप में मौजूद मीनाक्षी गौड़ तथा समाजसेविका आशा सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान बिजनौर और वाराणसी की टीमों के बीच काटें की टक्कर हुई। इस दौरान वाराणसी की टीम ने बिजनौर की टीम को 1-0 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई।

गिरजा शंकर शर्मा टूर्नामेंट में खेले गए तीन मैच 

इस मौके पर दूसरा मैच बालिकाओं की टीम के बीच हुआ। जिसमें बरेली और हरियाणा की टीमें आपस में भिड़ीं। हरियाणा की टीम ने 9-2 से मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली। इसके बाद तीसरा मैच उतराखंड के रूढ़की और गोरखपुर की टीमों के बीच हुआ।

खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करतीं मुख्य अतिथि।

इस मुकाबले में रुढ़की की टीम ने गोरखपुर की टीम को 6-1 से हराकर अपनी जगह बनाई। इस मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष वासिफ जमा खां, सचिव जितेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेंः मैच फिक्सिंग में प्रतिबंधित रहे अजरुद्दीन को सम्मान पर गौतम गंभीर ने बीसीसीआई को लगाई लताड़