Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा डीएम का तगड़ा Action, अवैध प्लाटिंग कराई ध्वस्त

Banda DM's strong action, illegal plotting dismantled

समरनीति न्यूज, बांदा : जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने तगड़ी कार्रवाई कराते हुए शहर के कताई मिल के पास चल रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करा दिया है। गुरुवार को यह कार्रवाई नगर मजिस्ट्रेट सुरेंद्र सिंह चाहल के नेतृत्व में की गई। उनके साथ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार भी मौजूद रहे। इस कार्रवाई से भू माफियाओं में हड़कंप की स्थिति है।

प्रशासन की कार्रवाई से भू माफियाओं में हड़कंप

दरअसल, शहर के आसपास इलाके में अवैध प्लाटिंग करके सरकार को राजस्व का भारी चूना लगाया जा रहा है। ऐसे लोग प्रशासन की इस कार्रवाई को लेकर सहम गए हैं। बताते हैं कि यह कार्रवाई एक शिकायत की जांच के बाद की गई। जांच में पाया गया कि प्लाटिंग से पहले प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत नहीं कराया गया था। अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रापर्टी डीलर हुकुमचंद्र गुप्ता पुत्र फूलचंद्र गुप्ता द्वारा अवैध रूप से की जा रही प्लाटिंग को ध्वस्त कराया।

ये भी पढ़ें : बांदा के नए डीएम आनंद कुमार सिंह ने चार्ज संभाला