Tuesday, May 14सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा IG ने शहर में घूमकर कानून-यातायात व्यवस्था देखी, दिए ये निर्देश..

Banda IG wandered in city and noticed flaws in traffic system, gave instructions ..

समरनीति न्यूज, बांदा : आईजी के. सत्यानारायण ने आज गुरुवार शाम को शहर में घूम-घूमकर कानून व्यवस्था के साथ ही जाम की समस्या और शहर की यातायात व्यवस्था का भी जायजा लिया।

Banda IG wandered in city and noticed flaws in traffic system, gave instructions ..

आईजी श्री नारायण ने शहर में अशोक लाट तिराहे से लेकर बलखंडीनाका, माहेश्वरी देवी चौराहा और मुख्य बाजार होते हुए अलीगंज चौराहे तक के हालात देखे। इस दौरान ऐसी जगहों को चिह्नित किया जहां जाम अक्सर लगा रहता है।

Banda IG wandered in city and noticed flaws in traffic system, gave instructions ..

साथ ही जाम के कारणों को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया। साथ ही आईजी ने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए कि जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए कदम उठाएं। ताकि जनता को कोई दिक्कत न हो। आईजी ने बाजार में सड़कों पर ठेला लगाने वाले लोगों को रोकने और उनको एक निश्चित जगह पर ठेला लगाने के लिए जगह निर्धारित करने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें : बांदा : बच्चों के यौन शोषण-अश्लील वीडियो मामले में 30 तक जेल में रहेगा आरोपी जेई, 24 को रिमांड पर बहस