Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

3 साल बाद फिर कनपुरियों को ठगने पहुंचा था अंतरराष्ट्रीय जालसाज रंजन उर्फ बिहारी, भीड़ ने दबोचा-धुना

रूपेश यादव उर्फ बिहारी

समरनीति न्यूज, कानपुरः लगभग कानपुर से तीन साल पहले लोगों को ठगकर भागा अंतरराष्ट्रीय जालसाज रंजन उर्फ रूपेश यादव उर्फ बिहारी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। चौंकाने वाली यह है कि लगभग तीन साल पहले 30 प्रतिशत वापसी का हवाला देकर यह शातिर ठग लोगों के करोड़ों रुपए लेकर फरार हो गया था। लंबे समय से पुलिस को इसकी तलाश थी। बताते हैं कि यूपी के अलावा बिहार, हांगकांग और नेपाल जैसे देशों में अपना नेटवर्क फैलाने वाले रंजन यादव पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहा था।

लोगों ने पहचानने के बाद दबोचा, पुलिस को सौंपा 

इसी दौरान रविवार को यह शातिर ठग कानपुर में आम जनता के हत्थे चढ़ गया। कहा जाता है कि यह ठग तीन साल पहले की तरह ही दोबारा लोगों को चूना लगाने के लिए आया था लेकिन इस बार लोगों ने उसको पहचान लिया। उसकी पहचान होते ही लोगों ने उसे दबोच लिया और पुराना हिसाब बराबर करने को कहा। इसके बाद लोगों ने उसकी पिटाई की और पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। चकेरी पुलिस का कहना है कि रंजन यादव से पूछताछ की जा रही है। उसको जेल भेजा जा रहा है।

ये भी पढें: कानपुर शहर में लगातार दूसरे दिन हत्या, बुर्जुग को मारकर नगदी-जेवर लूट ले गए बदमाश