Monday, May 6सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा : अवैध खनन पर एक्शन, 1.23 करोड़ का जुर्माना

Action on illegal mining in Banda, fine of 1.23 crores on lessee

समरनीति न्यूज, बांदा : जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देश पर एक अवैध खनन मामले में पट्टा धारक के खिलाफ 1 करोड़ 23 लाख 87 हजार 600 रुपए की पेनाल्टी ठोकी गई है। इतना ही नहीं खदान में खनन और परिवहन भी तत्काल प्रभाव से रोका गया है। यह कार्रवाई पट्टा क्षेत्र से बाहर बालू के अवैध खनन के चलते की गई है। दरअसल, खदान की जांच में सीमा क्षेत्र के बाहर खनन का खुलासा हुआ था।

पट्टाधारक से स्पष्टीकरण तलब

प्रशासन ने पट्टाधारक से स्पष्टीकरण भी मांगा है। जानकारी के अनुसार सदर तहसील क्षेत्र के पथरी गांव में अच्छेलाल पुत्र रामसनेही के नाम 0.700 हेक्टेयर बालू पट्टा था। एसडीएम सुरभि शर्मा समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 30 मार्च की रात खदान में पहुंचकर कार्रवाई करते हुए जांच की थी। वहां निर्धारित क्षेत्रफल से ज्यादा बालू का अवैध खनन मिलने के बाद यह एक्शन लिया गया है। अधिकारियों ने जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी थी।

ये भी पढ़ें : Actress श्रेया धनवंत्री का अनबटन शर्ट में हाॅट लुक, यूजर के ऐसे आए कमेंट्स..

ये भी पढ़ें : बांदा में नई DM के आने से ‘वेट एंड वाच’ मोड पर खनन माफिया और कारोबारी भी..

बांदा में नई DM के आने से ‘वेट एंड वाच’ मोड पर खनन माफिया और कारोबारी भी..