Tuesday, April 30सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में बाप-बेटी समेत कुल 16 कोरोना पाॅजिटिव और मिले

A total of 16 corona positives including father and daughter were found in Banda
जिला अस्पताल बांदा।

समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। आज मंगलवार को कोरोना के 16 पाॅजिटिव केस सामने आए हैं। इनमें से 6 मरीज सुबह की सूची में मिले थे। वहीं बाकी 10 शाम को आई सूची में प्रकाश में आए हैं। इनमें एक पिता और उनकी बेटी भी शामिल हैं। मुख्य जिला चिकित्साधिकारी डा. संतोष कुमार ने बताया कि सभी संक्रमित लोगों को आइसोलेट करके उनका इलाज शुरू कर दिया गया है। बताया जाता है कि बबेरू न्यायालय में कार्यरत एक लिपिक और सीएचसी बबेरू के एक चिकित्सक भी कोरोना पाॅजिटिव मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जरूरी प्रयास शुरू कर दिए हैं। संबंधित इलाकों को सील करके सेनेटाइजेशन का काम किया जा रहा है।

अतर्रा में चार और कोरोना पाॅजिटिव मिले

इसके अलावा अतर्रा में 4 और कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिले में अब कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 282 हो गई है। इनमें एक्टिव केस 150 बताए जा रहे हैं। बताते हैं कि अलीगंज में ट्रूनेट मशीन से हुई जांच में एक 50 वर्षीय शख्स और उनकी 13 साल की बेटी कोरोना संक्रमित मिली है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संतोष कुमार का कहना है कि जहां-जहां कोरोना पाॅजिटिव केस मिलते जा रहे हैं, वहां-वहां हाॅटस्पाॅट घोषित करते हुए सेनेटाइजेशन का सिलसिला शुरू करा दिया गया है।

संबंधित खबर जरूर पढ़ेंः बांदा में स्वराज कालोनी के युवक समेत 6 और पाॅजिटिव मिले