Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

देर रात बस्ती के डीएम समेत 13 IAS के तबादले

3 ias officer transffer included commisioner kanpur
सांकेतिक फोटो।

समरनीति न्यूज, लखनऊः सरकार ने शुक्रवार देर रात प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। बस्ती के जिलाधिकारी समेत 13 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस दौरान पांच जिलों के जिलाधिकारी बदले गए हैं। भाजपा नेता की हत्या के बाद बस्ती की डीएम माला श्रीवास्तव को हटा दिया गया है। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के डायरेक्टर आशुतोष निरंजन को अब बस्ती जिले का जिलाधिकारी बनाया गया है।

गाजीपुर-जौनपुर और बदायूं-श्रावस्ती के डीएम बदले

बस्ती की डीएम रहीं माला श्रीवास्तव को विशेष सचिव आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स बनाया गया है। इसी तरह गाजीपुर, श्रावस्ती, बदायूं और जौनपुर के जिलाधिकारी भी बदले गए हैं। बदायूं के डीएम दिनेश सिंह को जौनपुर तथा श्रावस्ती के डीएम ओम प्रकाश आर्या को गाजीपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है।

मैनपुरी सीडीओ बने नागेंद्र शर्मा

इसी क्रम में कुमार प्रशांत को बदायूं और यशु रुस्तगी को श्रावस्ती का डीएम बनाया गया है। वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों में कपिल सिंह को राज्य पोषण मिशन का नया डायरेक्टर बना दिया गया है। नागेंद्र शर्मा को मैनपुरी का सीडीओ बनाया गया है। वहीं राम अछयबर को अपर जिलाधिकारी झांसी और रत्न प्रिया को फर्रुखाबाद जिले की सिटी मजिस्ट्रेट बनाया गया है।

ये भी पढ़ेंः यूपी में बस्ती-हमीरपुर के एसपी समेत तीन IPS के तबादले