Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा शहर के पाॅश इलाके में लाखों का हाईप्रोफाइल जुआ पकड़ा गया, पूर्व प्रधान समेत 11 पहुंच वाले गिरफ्तार..

पकड़े गये जुआरी।

समरनीति न्यूज, बांदाः शहर में पुलिस ने क्राइम ब्रांच और एसओजी टीम की मदद से एक हाईप्रोफाइल जुआ पकड़ा है। इस दौरान पुलिस ने मौके से लाखों की नगदी और अन्य सामान भी बरामद किया है। गिरफ्तार हुए लोगों में कई बड़े लोग शामिल बताए जा रहे हैं। इनमें एक महिला प्रधान के पुत्र एवं पूर्व प्रधान समेत 11 बड़े लोग हैं। कुछ लोग व्यापारी वर्ग से भी जुड़े हैं।

शहर के इंद्रानगर मोहल्ले में हो रहा था जुआ 

बताया जाता है कि पुलिस ने बीती रात शहर के पाश इलाके इंद्रानगर इलाके में पूर्व प्रधान हरिकरन सिंह के घर पर छापा मारा। पुलिस को सूचना मिली थी कि वहां बड़ा जुआ चल रहा है। सूचना सही भी निकली। पुलिस ने मौके से 11 लोगों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ेंः बांदा में इकलौते बेटे ने जमीन के लिए बाप की गोली मारकर ली जान, पकड़ा गया..

इनके कब्जे से फड़ से 1 लाख 82 हजार 450 रुपए नगद तथा तलाशी के दौरान 3,620 रुपए बरामद हुए। साथ ही ताश के 52 पत्ते और ताश की एक और गड्डी बरामद हुई। वहीं मौके पर 15 मोबाइल अलग-अलग कंपनियों के मिले हैं। पुलिस सभी 11 जुआरियों को गिरफ्तार करने के बाद कोतवाली लेकर पहुंची। वहां से इन सभी को विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया।

पकडें गयी नगदी व चेक। 

ये हैैं पकड़े गए आरोपी 

  1. प्रधान पुत्र एवं पूर्व प्रधान हरिकरन सिंह पिता का नाम भीखम सिंह इंद्रानगर, कोतवाली नगर, बांदा
  2. धर्मेंद्र सिंह उर्फ बंटा पुत्र विजय पाल सिंह निवासी गली नंबर- 5, स्वराज कालोनी, कोतवाली नगर, बांदा
  3. रमेश सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी दतौली, थाना ललौली, जिला फतेहपुर
  4. पंकज कुमार गुप्ता पुत्र सत्यनारायण निवासी खुटला रहुनियां, कोतवाली नगर, बांदा
  5. हरिविजय सिंह पुत्र रंजीत सिंह निवासी दतौली, थाना ललौली, जिला फतेहपुर
  6. पिंटू सोनी पुत्र स्व. गया प्रसाद निवासी मढ़ियानाका, कोतवाली नगर, बांदा
  7. यासीन पुत्र हबी उल्ला निवासी आजादनगर, कोतवाली , बांदा
  8. मुकेश सिंह पुत्र स्व. रामसिंह निवासी दरौली, ललौली, जिला फतेहपुर
  9. अमर कुमार गुप्ता पुत्र मुन्नालाल गुप्ता निवासी छोटी बाजार, कोतवाली नगर , बांदा
  10. मंगल सिंधी पुत्र स्व. आरखमल निवासी इंद्रानगर, बांदा, कोतवाली नगर
  11. जय सिंह पुत्र छेदी लाल निवासी स्वराज कालोनी, गली नंबर-7, कोतवाली नगर, बांदा

कैश ही नहीं मौके पर मिलीं चैकबुकें भी

जुआ कितना बड़ा और हाईप्रोफाइल था इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पुलिस को मौके से सिर्फ नगदी ही नहीं बल्कि चैकबुक और भरे हुए चैक भी बरामद हुए हैं। पुलिस का कहना है कि मौके से पांच चैकबुक मिली हैं। इनमें दो चैक भरे हुए थे तथा पांच अन्य चैक अलग-अलग बैंक की थीं।

पकड़ने वाली टीम में शामिल रहे पुलिसकर्मी

क्राइम ब्रांच इंचार्ज साजिद अली खान, उप निरीक्षक ताराचंद, उप निरीक्षक सुजीत सिंह, उप निरीक्षक शेरेआलम, उप निरीक्षक अनुरुद्ध प्रताप सिंह, सिपाही मानवेंद्र सिंह, सिपाही नितिन कुमार, शैलेंद्र दुबे, मयंक चंदेल, करन परिहार,  निसार अहमद।

ये भी पढ़ेंः जानिए बुंदेलखंड और जानिए अपनी लोकसभा सीट बांदा को..