Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

सेना के अपने नियम, कश्मीर में जारी रहेगा आपरेशन – सेना प्रमुख

सेना प्रमुख बिपिन रावत।

समरनीति न्यूज, नई दिल्लीः कश्मीर में राज्यपाल शासन लग चुका है। वहां 24 घंटों में अचानक बदले राजनीतिक हालात के बीच आतंकियों पर तेज कार्रवाई को लेकर चर्चा तेज है। इन हालातों के बीच सेना प्रमुख विपिन रावत का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा है कि राज्यपाल शासन से सेना के आपरेशन पर कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा। दरअसल, राजनीतिक दबाव को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में सेना प्रमुख श्री रावत ने कहा है कि आतंकियों के खिलाफ आपरेशन पहले भी चल रहे थे और आगे भी चलते रहेंगे। कहा कि बीच में हमने सस्पेंशन आफ आरपेशन देखा।

कश्मीर में बदले हालात के दौरान सेना प्रमुख विपिन रावत का बड़ा बयान, कहा राजनीतिक बदलाव से कोई फर्क नहीं 

सेना प्रमुख ने कहा कि हम चाहते थे कि रमजान के महीने में जनता को कोई नमान अदा करने में कोई दिक्कत न हो। लेकिन इस दौरान आतंकियों ने अपनी कार्रवाई जारी रही। इसलिए हमने भी दोबारा अापरेशुरू कर दिया है। सेना प्रमुख ने कहा है कि हम आगे भी अपनी कार्रवाई जारी रखेंगे। कहा कि राजनीतिक बदलाब का कोई फर्क नहीं पड़ता है। कहा है कि सेना के अपने नियम हैं और उसी के तहत कार्रवाई करती है।