Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

राहुल गांधी ने स्विस बैंकों में भारतीयों का धन 50% बढ़ने पर प्रधानमंत्री मोदी पर कसा तंज

rahul gandhi
राहुल गांधी।

समरनीति न्यूज, नई दिल्लीः 2014 के चुनाव से लेकर जबतब कालेधन पर सख्त कार्रवाई के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के मंत्रियों के दावों के बीच स्विस बैंकों में भारतीय का पैसा बीते 1 साल में 50% बढ़ गया। इसपर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांदी ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसा है। दरअसल, भारतीयों का पैसा बढ़ने का स्विस नेशनल बैंक (SNB) की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है जो कालेधन पर छाती चोड़ी करने वाली मोदी सरकार के लिए किसी बड़े छटके से कम नहीं है।

रिपोर्ट के मुताबिक स्विस बैंकों में भारतीयों का धन 50 फीसदी बढ़कर 7000 करोड़ रूपए हो गया है जो सीधेतौर पर सरकारी की करनी और कथनी पर सवाल उठा रहा है। सवाल यह कि क्या लोगों के मन से कालेधन को छिपाने का सरकार का डर निकल गया है। दरअसल, यह रिपोर्ट ऐसे समय आई है जब देश में लोकसभा चुनाव की आहट तेज हो चुकी है और ऐसे में यह रिपोर्ट भाजपा की मुश्किलें बढा सकती हैं। स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक ने गुरुवार को विदेशी जमाराशि के आंकड़े जारी किए। अखबारों में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार बीते चार साल में पहली बार स्विस बैंक में जमा धन बढ़कर पिछले साल एक अरब स्विस फैंक (7,000 करोड़ रुपये) पहुंच गया है जो एक साल पहले की तुलना में 50 प्रतिशत ज्यादा है।