Thursday, May 9सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदलः 11 अाईएस के तबादले, कार्यक्षेत्र भी बदले

समरनीति न्यूज, लखनऊः यूपी सरकार ने प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 11 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इनमें से कुछ के कार्यक्षेत्र भी बदले गए हैं। वहीं मुख्यमंत्री के सचिव पद भी एक अन्य आईएएस अधिकारी की नियुक्ति की गई है।

राजस्थान से हाल ही में लौटे आईएएस अधिकारी मनीष सिंह चौहान को सचिव मुख्यमंत्री बनाया गया है जबकि पूर्व में सचिव मुख्यमंत्री रहे मृत्यंजय कुमार नारायण भी अपने पद पर बने रहेंगे।

वहीं रोशन जैकब निदेशक खनन बनाई गई हैं जबकि देवेंद्र कुशवाह विशेष सचिव गोपन बनाया गया है। वहीं आईएएस अधिकारी  संजय कुमार  सिंह विशेष सचिव नियुक्ति का पदभार सौंपा गया है। आईएसए आलोक यादव को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बिजनौर बनाया गया है।

वरिष्ठ आईएएस आलोक टंडन को सीईओ ग्रेटर नोएडा पद से हटा दिया गया है। उनके स्थान पर पार्थ सारथी सेन शर्मा को सीईओ ग्रेटर नोएडा बनाया गया है। श्री शर्मा अबतक आयुक्त ग्राम विकास विभाग के पद पर कार्यरत थे। आईएएस अधिकारी आलोक टंडन सीईओ नोएडा व एमडी मेट्रो नोएडा के पद पर काम करेंगे।

आईएएस मिनिष्ती एस, खाद्य औषधि प्रशासन विभाग में अपर आयुक्त बनाई गई हैं। उनको एआईजी स्टांप का भी चार्ज दिया गया है। इसी तरह आईएएस धीरज साहू से आवास आयुक्त का चार्ज ले लिया गया है। यह जिम्मेदारी सहकारिता विभाग के सचिव रहे अजय चौहान को सौंपी गई है। उनके स्थान पर सहकारिता विभाग में सचिव पद पर एमवीएस रामी रेड्डी को तैनाती दी गई है।