Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

देरहारदून में 55 हजार लोगों के साथ योग कर रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी

देहरादून के फारेंस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट में योग करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

समरनीति न्यूज, नई दिल्लीः आज 21 जून को भारत समेत दुनियाभर में आज चौथा योग दिवस मनाया जा रहा है। दुनियाभर में 170 देशों ने आज सूर्य की किरणों के साथ योग किया गया। इस दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 55 हजार लोगों के साथ देहरादून में योग किया। वे फारेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट में आयोजित योग कार्यक्रम में शामिल हुआ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि योग मानव जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है। अगर पूरी दुनिया में योग करने वाले लोगों के आंकड़े जुटा लिए जाएं तो निश्चित रूप से ईश्वर के सामने कुछ चौंकाने वाले तथ्य सामने आएंगे। कहा कि वे विश्वास के साथ कह सकते हैं कि योग करने वाले व्यक्ति तमाम मानसिक और शारीरिक दिक्कतों से दूर रहते हैं।