Wednesday, May 1सही समय पर सच्ची खबर...

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की कुएं में गिरने से मौत, छानबीन में जुटी पुलिस

Banda: Youth came home from Delhi, news of death reached home

समरनीति न्यूज, बांदा : जिले में पांच भाईयों के बीच सबसे छोटे, एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में ट्यूबेल के कुएं में गिरने से मौत हो गई। घटना की जानकारी परिवार के लोगों को तब हुई जब युवक रात में काफी देर तक घर नहीं लौटा। उधर, पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रथमदृष्टया पैर फिसलकर कुएं में गिरने से मौत की बात सामने आ रही है।

छानबीन में जुटी पुलिस, शव को पोस्टमार्टम को भेजा

बताया जाता है कि बबेरू के मजीवा चौहान डेरा का रहने वाले अभय उर्फ भूरा (26) बीती रात करीब 10 बजे घर के पीछे बने ट्यूबेल पर गए थे। काफी देर तक वापस नहीं लौटे। परिवार के लोगों ने उनको तलाशना शुरू किया। काफी खोजबीन के बाद उनका शव घर के पीछे ही ट्यूबेल के लगभग 40 फिट गहरे कुएं में पड़ा हुआ मिला। सूचना मिलने पर बबेरू इंस्पेक्टर जयश्याम शुक्ला फोर्स के साथ वहां पहुंचे। इंस्पेक्टर शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि परिजनों ने कुएं में गिरने से मौत की सूचना दी है। मामले की जांच की जा रही है। मृतक पांच भाईयों में सबसे छोटा और अविवाहित था।

ये भी पढ़ें : Covid-19 : बांदा में DIG दफ्तर के 2 और पुलिस लाइन के 5 जवानों समेत 61 नए केस