Wednesday, May 8सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में अंबेडकर पार्क में युवाओं ने पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

समरनीति न्यूज, बांदाः रविवार को अंबेडकर पार्क में बहुजन सेवा संघ ने फलदार और फूलदार पौधों का रोपण करते हुए हरित क्रांति लाने का संदेश दिया। कहा कि हर किसी को अपने जीवन में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए। तभी पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा।

पेड़ लगाने के साथ संरक्षण भी जरूरी  

साथ ही कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ लगाने के बाद उनका संरक्षण करना भी जरूरी है। इस मौके पर राजसिंह अंबेडकर, संतोष कुमार, जितेंद्र सिंह, राजू राही, मनोज वर्मा, संत रामपाल, महेश वर्मा, दीपेंद्र भारती, ललित कुमार सैनी, राजेश कुमार, प्रेम नारायण, छोटेलाल, किशोर कबीर, राजेश कुमार, अजय वर्मा समेत तमाम लोग शामिल रहे।

ये भी पढ़ेंः प्रमुख सचिव (वन) कल्पना अवस्थी ने बांदा के कालिंजर दुर्ग में किया पौधरोपण मेले का शुभारंभ