Wednesday, May 15सही समय पर सच्ची खबर...

चिंताजनक : बांदा में बढ़ रहीं कम उम्र वालों में सुसाइड्स, एक और किशोरी ने दी जान

Brother hanged himself in sister's in-laws, dead body of missing youth found, read reason in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा जिले में कम उम्र के किशोर और किशोरियों की आत्महत्याओं के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बीते कुछ दिनों का रिकार्ड देखें तो पता चलेगा कि 10 से 20 साल के बीच वाले टीन एजर

बड़ी संख्या में सुसाइड्स की हैं। 13-14 साल की उम्र में बच्चों का सुसाइड करना बेहद चिंता का विषय है।

अतर्रा क्षेत्र में एक और 14 साल की बेटी की सुसाइड की घटना

आज फिर एक 14 साल की बेटी की सुसाइड की खबर सामने आ रही है। अतर्रा थाना क्षेत्र के बल्लान गांव में रहने वाले अशोक कुमार की बेटी सविता (14) ने रात में फांसी लगा ली।

धन्नी में दुपट्टे बांधकर फांसी लगाने से मौके पर ही उसकी सांसें थम गईं।

ये भी पढ़ें : हाथ पर कलावा-माथे पर टीका, मुस्लिम युवक ने ऐसे योजना बनाकर हिंदू लड़की को फंसाया, अब पुलिस..

नींद से जागे परिजनों ने देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। थाना प्रभारी अतर्रा अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि सविता ने आत्महत्या क्यों की, इस बारे में परिवार के लोग बता नहीं पाए हैं। इतना ही नहीं परिवार ने किसी तरह की परेशानी की बात से इंकार किया है। उधर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस तरह से कम उम्र के बच्चों में बढ़ती सुसाइड की प्रवत्ति चिंता का विषय है।

ये भी पढ़ें : बांदा पुलिस का बड़ा खुलासा, सर्राफा व्यापारी से 8 बदमाशों ने ऐसे की थी लाखों की लूट..