Friday, May 3सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में प्रसाद के लड्डू खाने से बिगड़ी एक ही परिवार के 6 लोगों की हालत, सभी अस्पताल में भर्ती

संध्या, नेहा और सरिता

समरनीति न्यूज, बांदाः शहर के जरैली कोठी मोहल्ले में एक परिवार के छह लोगों की हालतक लड्डू खाने के बाद बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि सभी को फूट प्वाइजनिंग हो गई है। जरैली कोठी के रहने वाले मातादीन की बेटी  की पुत्री कोमल ने मंगलवार शाम संकट मोचन मंदिर के पास लगने वाली दुकान से प्रसाद के लिए लड्डू खरीदे थे। वहां से आकर प्रसाद घर में रख दिया है।

लड्डू खाने के थोड़ी देर बाद ही बिगड़ी हालत 

बताय जाता है कि  बुधवार सुबह सभी को लड्डू वाला प्रसाद दिया। प्रसाद के लड्डू कोमल की मां सुनीता (35) व मामा मिठाई लाल (45), मामी संतोषी (42)  और उनकी बेटियां संध्या (18),  नेहा (12) और सरिता (9)  आदि ने खाए।

ये भी पढ़ेंः जहरखुरानों का शिकार हुआ पत्रकार, छह दिन बाद चला पता..

इसके बाद सभी लोग बेहशी की हालत में मिले। आसपास के लोगों ने सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां इलाज के दौरान उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। बताते चलें कि इससे पहले भी संकटमोचन मंदिर के पास लड्डू बेचने वालों की शिकायतें मिल चुकी हैं।