Friday, May 10सही समय पर सच्ची खबर...

महिला को सांप ने काटा, झाड़-फूंक के चक्कर में चली गई जान

मृतक महिला के रोते परिजन।

समरनीति न्यूज, बांदाः शुक्रवार की सुबह खेत में काम कर रही महिला को सर्प ने डस लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिवार के लोग कुछ देर तक झाड़फूंक कराते रहे, लेकिन हालत में सुधार न होने पर उसे जिला अस्पताल लाए। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने देखते ही महिला को मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल में परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

देहात कोतवाली के पथरी गांव की घटना 

देहात कोतवाली क्षेत्र के पथरी गांव निवासी राजरानी (35) पत्नी विश्राम खंगार खेत में ही बने मकान में रहती है। शुक्रवार की सुबह वह घर से निकलकर खेत में काम करने लगी, इसी दौरान उसे जहरीले सर्प ने डस लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिवार के लोगों को पता चला तो आनन-फानन में ओझाओं को बुलाकर उसकी झाड़फूंक कराई गई। लेकिन हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। बाद में परिवारीजन तकरीबन तीन बजे दोपहर को राजरानी को लेकर जिला अस्पताल आए, वहां पर चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ेंः बांदा में खेत पर खाद डाल रहे किसान को सांप ने काटा, मौत से परिवार में हाहाकार