Friday, May 10सही समय पर सच्ची खबर...

रमजान से एक दिन पहले अफगानिस्तान में तालिबान का कहर, आतंकी हमले में 40 से ज्यादा घायल

प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, डेस्कः रमजान शुरु होने से ठीक एक दिन पहले अफगानिस्तान के बगलान प्रांत में आतंकी हमला हुआ है। इसमें चार लोगों की मौत होने की खबर है। इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने हाल ही में रमजान के पवित्र महीने के दौरान तालिबान से संघर्ष विराम की अपील थी, लेकिन तालिबान ने इसे ठुकरा दिया।

तालिबान ने ली हमले की जिम्मेदारी 

यह पेशकश किए जाने के दो दिन बाद यह हमला हुआ। हमले की जिम्मेदारी लेते हुए तालिबान प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा, ‘पुल-ए-ख़ुमरी (काबुल से 250 किलोमीटर दूर उत्तर में) स्थित पुलिस मुख्यालय में हमारे लड़ाकों ने हमले के बाद विस्फोट किया है। वहीं अफगान गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने कहा, ‘हमला करने वाले दो आतंकियों को मार गिराया गया है। इधर बगलान प्रांत के स्वास्थ्य निदेशक मोहिबल्लाह हबीब ने बताया कि हमले में 40 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं। जानकारों का मानना है कि ऐसे हमलों से अफगानिस्तान में जारी शांति प्रक्रिया में रुकावट आ सकती है।

ये भी पढ़ेंः पाकिस्तानी मूल की महिला ब्रिटिश सांसद को देखकर चलती बस में गंदी हरकत करने लगा शख्स..