Monday, May 6सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: taking bribe

बांदा में रोडवेज के आरएम 10 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

बांदा में रोडवेज के आरएम 10 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : जिले के परिवहन विभाग में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कार्यालय के बाबू से 10 हजार रुपए रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने चित्रकूटधाम मंडल परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम) को उनके कार्यालय में रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद टीम उनको शहर कोतवाली ले गई। वहां उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। बताते हैं कि अब बुधवार को उन्हें लखनऊ स्थित एंटी करप्शन अदालत में पेश किया जाएगा। झांसी से आई 5 सदस्यीय टीम ने कार्यालय में छापा मारा दरअसल, मंगलवार दोपहर झांसी से आई 5 सदस्यीय एंटी करप्शन टीम रोडवेज परिसर स्थित क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय पहुंची। पूरी योजना से आई टीम ने विभागीय कामकाज निपटा रहे क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उनकी तलाशी लेकर रिश्वत के 10 हजार रुपए भी बरामद कर लिए। टीम ने आरएम के हाथ धुलवाए तो नोट में लगे पाउडर से गुलाबी हो गए। इस...
लाखों का वारा-न्यारा करने वाले CMO डाक्टर से 20 हजार रिश्वत लेते  गिरफ्तार

लाखों का वारा-न्यारा करने वाले CMO डाक्टर से 20 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊः अयोध्या से एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में सीएमओ डा हरिओम श्रीवास्तव को लखनऊ से आई विजलेंस टीम ने शुक्रवार रात करीब पौने 9 बजे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। खास बात यह है कि लाखों का वारा-न्यारा करने वाले सीएमओ अपने ही एक डाक्टर से तबादले के नाम पर 20 हजार रुपए की रिश्वत ले रहे थे। सीएमओ को गिरफ्तार करने के बाद विजीलेंस टीम उनको लेकर शहर कोतवाली पहुंची और वहां मुकदमा दर्ज करा रही है। मामले की जानकारी से पूरे जिले में खलबली मच गई। खासकर सरकारी महकमों में इसे लेकर कानाफूसी होती रही। लखनऊ से गई विजीलेंस टीम ने पकड़ा  बताया जाता है कि सीएमओ डा हरिओम श्रीवास्तव के खिलाफ पहले भी भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थीं और विभाग की भी उनपर नजर थी। बताते हैं कि जिले में तैनात डाक्टर विजय प्रताप सरोज ने सीएमओ द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। इसके बाद डाक्टर की शिकायत पर...
लखनऊ में विद्युत सुरक्षा निदेशालय का कनिष्ठ सहायक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार 

लखनऊ में विद्युत सुरक्षा निदेशालय का कनिष्ठ सहायक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार 

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊः  राजधानी लखनऊ गुरुवार को विद्युत सुरक्षा निदेशालय का कनिष्ठ सहायक को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। बताया जाता है कि एंटी करप्शन टीम ने टीम ने कनिष्ठ सहायक को शिकायत मिलने के बाद रंगे हाथों दबोचा है। कनिष्ठ सहायक का नाम दिनेश श्रीवास्तव बताया जा रहा है। गोमती नगर के विभूति खंड से किया गिरफ्तार  कनिष्ठ सहायक दिनेश श्रीवास्तव को लखनऊ के गोमती नगर के विभूति खंड से उस वक्त गिरफ्तार किया गया है जब वह एक व्यक्ति से 60 हजार रुपए रिश्वत ले रहा था। एंटी करप्शन की टीम गिरफ्तार करने के बाद आरोपी को थाने ले गई है। उसके खिलाफ वहां मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। यह कार्रवाई एंटी करप्शन के एसपी राजीव मेहरोत्री की मौजूदगी में की गई है। ये भी पढ़ेंः इंकमटैक्स आफिसर पीडी साहू को रिश्वत लेते सीबीआई टीम ने किया गिरफ्तार  ...