Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: for the first time

अपने जीवन में पहली बार चुनाव हारे, 9 बार विधायक और 2 बार सांसद रहे कांग्रेसी दिग्गज खडग़े

अपने जीवन में पहली बार चुनाव हारे, 9 बार विधायक और 2 बार सांसद रहे कांग्रेसी दिग्गज खडग़े

Breaking News, Feature, Today's Top four News, दुनिया, भारत, लोकसभा चुनाव -2019
समरनीति न्यूज, पॉलिटिकल डेस्कः मोदी की सुनामी में बहुत सारे नेता सत्ता से बेदखल हो गए। ऐसे नेता चुनाव हारे है जिसके बारे में कोई सोच नहीं सकता था। चुनाव हारने वालों में कांग्रेस के वरिष्ठï नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े भी शामिल हैं। खडग़े चुनाव हार जायेंगे यह कल्पना से परे था। खडग़े अपने जीवन का पहला चुनाव हारे हैं। अब तक के 11 चुनावों में उन्हें जीत मिली थी। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मल्लिकार्जुन खडग़े वह इस बार कर्नाटक की गुलबर्गा सीट से चुनाव मैदान में थे। भाजपा उम्मीदवार ने 95,452 वोटों से हराया   खडग़े को गुलबर्गा सीट से भाजपा के उमेश जाधव ने 95,452 वोटों से हराया। खडग़े को 5,24,740 वोट मिले जबकि भाजपा के उमेश जाधव को 6,20,192 वोट मिले। गौरतलब है कि उमेश जाधव कांग्रेस के ही विधायक थे और कुछ महीने पहले बागी होकर बीजेपी में शामिल हो गए थे। उन्होंने कर्नाटक विधानसभा की सदस्यता भी छ...
अमरिकी इतिहास में पहली बार दो मुस्लिम महिलाओं ने चुनाव जीतकर इतिहास रचा

अमरिकी इतिहास में पहली बार दो मुस्लिम महिलाओं ने चुनाव जीतकर इतिहास रचा

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, दुनिया, भारत
समरनीति न्यूज, डेस्कः अमरिका के चुनावों में पहली बार एक नया इतिहास बना है। वहां हुए मध्यावधि चुनावों में पहली बार दो मुस्लिम महिलाओं की जीत हुई है। इनमें से एक का नाम राशिदा तालिब है और दूसरी इल्हान उमर हैं। बताया जाता है कि राशिदा डेमोक्रेटिक पार्टी तथा इल्हान उमर, यूएस कांग्रेस के लिए चुनी गई हैं। राशिदा तालिब और साफिया वजीर ने हांसिल की जीत  इसके अलावा 27 साल की साफिया वजीर, को हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव के लिए चुना गया है। इन चुनावों में राशिदा तालिब को मिशिगन से जीत हासिल की है। दूसरी उम्मीदवार इल्हान उमर ने अमरिका के मिनेसोटा से जीत हासिल की है। इससे पहले डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार राशिदा ने मिशिगन में जूनियर्स जॉन कान्यर्स को हराया था। ये भी पढ़ेंः ड्रग्स सप्लाई के लिए अमेरिका से मेक्सिको तक बना डाली सुरंग वहीं दूसरी ओर अगर साफिया की बेकग्राउंड पर नजर डालें तो पता चलता ...