Monday, May 6सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: सात महीने

सीतापुर में 7 महीने बाद पिंजरे में फंसा तेंदुआ, डरे-सहमे लोगों ने ली राहत की सांस

सीतापुर में 7 महीने बाद पिंजरे में फंसा तेंदुआ, डरे-सहमे लोगों ने ली राहत की सांस

Breaking News, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, लखनऊ, वीडियो, सीतापुर
समरनीति न्यूज, सीतापुरः जिले के ग्रामीण इलाकों में बीते करीब 7 माह से लोगों में दहशत का पर्याय बना चुका तेंदुआ आखिरकार वनविभाग के पिंजड़े में फंस ही गया। बुधवार को सुबह उसको पिंजरे में देखने के बाद उससे खौफजदा इलाके ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। वनविभाग को यह सफलता मंगलवार को पिंजड़े का जगह बदलने के बाद मिल सकी। बताते हैं कि बेनीमाधवपुर व सरैयां महीपत सिंह गांवों के बीच बकरी के शिकार के चक्कर में तेंदुआ पिंजडे में आकर फंस गया। मौके पर वनविभाग व सदरपुर डायल 100 व थाने की पुलिस पंहुची हुई है। तेंदुआ को देखने के लिए बडी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ भी मौके पर डटी हुई है। तेंदुआ के पिंजरे में फंसने की जानकारी मिलते ही सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जुटी  सुबह शारदानहर पर टहलने निकले ग्राम पंचायत सरैयां महीपत सिंह के प्रधान प्रतिनिधि शयामलाल वर्मा ने सबसे पहले तेंदुआ को पिंजरे में कैद देखा।...