Tuesday, May 7सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: समाचार एजेंसी

रोहिंग्या मामले की कवरेज के दौरान गिरफ्तार रायटर के दो पत्रकारों को डेढ़ साल बाद म्यांमार में मिली रिहाई

रोहिंग्या मामले की कवरेज के दौरान गिरफ्तार रायटर के दो पत्रकारों को डेढ़ साल बाद म्यांमार में मिली रिहाई

Breaking News, Feature, Today's Top four News, दुनिया, भारत
समरनीति न्यूज, डेस्कः म्यांमार की जेल में बीते करीब डेढ़ साल से कैद दो पत्रकारों को वहां के राष्ट्रपति ने माफी दे दी है। इसके बाद दोनों को रिहा कर दिया गया है। बताते हैं कि इन दोनों पत्रकारों को वहां गोपनीयता कानून तोड़ने के आरोप में दोषी पाया गया था। इसके बाद वहां की अदालत ने दोनों को 7 साल की सजा सुनाई थी लेकिन अब 17 अप्रैल से म्यांमार से शुरू होने वाले वहां के नव वर्ष से पहले दोनों का माफी दे दी  गई है। म्यांमार की परंपरा है माफी न्यूज एजेंसी ने चश्मदीदों के हवाले से जानकारी दी है कि मंगलवार को दोनों पत्रकारों, वा लोन और क्याव सो को यंगून की जेल से  बाहर निकलते हुए देखा है। उन्हें सितंबर 2017 में सजा सुनाई गई थी। वे 12 दिसंबर 2017 से जेल में थे। ये भी पढ़ेंः तो क्या राजनीति का केन्द्र बन रहा है कोलकाता.. इस मामले को लेकर म्यांमार के राष्ट्रपति विन मिंट ने हाल ही में जानकारी दी थी कि...