Friday, May 3सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: बांदा-कानपुर जर्जर मार्ग

विधानसभा में बांदा सदर विधायक ने उठाया चिल्ला जर्जर मार्ग व किसानों का मुद्दा

विधानसभा में बांदा सदर विधायक ने उठाया चिल्ला जर्जर मार्ग व किसानों का मुद्दा

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा के सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने आज नियम 51 तथा नियम 301 के अंतर्गत विधानसभा की कार्यवाही के दौरान दो अहम मुद्दों को उठाया। इनमें एक, बांदा से कानपुर के लिए चिल्ला होते हुए ललौली-जोनिहा-बिंदकी-चौडगरा को गड्ढा मुक्त कराने की मांग उठाई गई। सदर विधायक ने कहा कि यह बेहद महत्वपूर्ण मार्ग है इसे गड्ढा मुक्त कराने के साथ-साथ फोरलेन बनवाना चाहिए। फोनलेन की भी मांग उठाई विधायक ने कहा कि कानपुर जान के लिए सबसे छोटा मार्ग है, लेकिन इसकी हालत बेहद खराब है। व्यापारिक गतिविधियों व गंभीर मरीजों को इसी मार्ग से कानपुर रेफर केस में ले जाया जाता है। ये भी पढ़ें : कानपुर में डाॅ. रोहित मेहरोत्रा ने रचा इतिहास, 1000 बच्चों की सफल काॅक्लियर इंप्लांट सर्जरी कर मुख्य धारा में जोड़ा, विशाल जागरूकता रैली.. गहरे गड्ढों की वजह से घंटों समय लगता है। ग्राम गंछा में रामजानकी पम्...