Friday, May 3सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: खनिज निदेशक रोशन जैकब

बांदा की जिस खदान पर शासन ने खान अफसर को किया था सस्पेंड, वहां आज भी अवैध खनन..

बांदा की जिस खदान पर शासन ने खान अफसर को किया था सस्पेंड, वहां आज भी अवैध खनन..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा जिले की जिस खदान पर अवैध खनन को लेकर शासन ने खनिज अधिकारी को निलंबित किया था। उसी मरौली खदान खंड-6 पर फिर से अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है। नदी की जलधारा में मशीनें खड़ी करके खनिज संपदा का दोहन हो रहा है। निर्धारित सीमा से बाहर जाकर बालू ढोया जा रहा है। खदान से ही ओवरलोड वाहन निकाले जा रहे हैं। सू्त्रों की माने तो स्थानीय राजनीतिक संरक्षण में अवैध खनन दिन-रात जारी है। खनिज निदेशक रोशन जैकब ने मारा था छापा, खनिज अधिकारी हुए थे निलंबित बताते चलें कि बांदा की मरौली खदान में अवैध खनन की शिकायत के बाद तत्कालीन खनिज अधिकारी सौरभ गुप्ता को 9 जून 2022 को निलंबित कर दिया गया था। NGT के नियमों को ताक पर रख हो रहा अवैध खनन, राजनीतिक संरक्षण.. यह कार्रवाई खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खनिज निदेश रोशन जैकब के खदान पर छापे के बाद की थी। इसके बाद खदान पर जुर्मान...