Saturday, April 20सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा की जिस खदान पर शासन ने खान अफसर को किया था सस्पेंड, वहां आज भी अवैध खनन..

Illegal mining continues even today at Banda's mine where mineral officials measured illegal mining

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा जिले की जिस खदान पर अवैध खनन को लेकर शासन ने खनिज अधिकारी को निलंबित किया था। उसी मरौली खदान खंड-6 पर फिर से अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है। नदी की जलधारा में मशीनें खड़ी करके खनिज संपदा का दोहन हो रहा है। निर्धारित सीमा से बाहर जाकर बालू ढोया जा रहा है। खदान से ही ओवरलोड वाहन निकाले जा रहे हैं। सू्त्रों की माने तो स्थानीय राजनीतिक संरक्षण में अवैध खनन दिन-रात जारी है।

खनिज निदेशक रोशन जैकब ने मारा था छापा, खनिज अधिकारी हुए थे निलंबित

बताते चलें कि बांदा की मरौली खदान में अवैध खनन की शिकायत के बाद तत्कालीन खनिज अधिकारी सौरभ गुप्ता को 9 जून 2022 को निलंबित कर दिया गया था।

Illegal mining continues even today at Banda's mine where mineral officials measured illegal mining

NGT के नियमों को ताक पर रख हो रहा अवैध खनन, राजनीतिक संरक्षण..

यह कार्रवाई खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खनिज निदेश रोशन जैकब के खदान पर छापे के बाद की थी। इसके बाद खदान पर जुर्माना भी ठोका गया था।

ये भी पढ़ें : खबर का असर : बांदा के खनिज अधिकारी को शासन ने हटाया, मरौली में अवैध खनन पर एक्शन

अब फिर खदान पर राजनीतिक हस्तक्षेप अवैध खनन हो रहा है। निर्धारित सीमाओं को लांघकर अवैध खनन किया जा रहा है।

Illegal mining continues even today at Banda's mine where mineral officials measured illegal mining

खनिज अधिकारी का नहीं उठा फोन, विभाग पर मिलीभगत के आरोप

एनजीटी के नियमों को दरकिनारे करके नदी में मशीनें खड़ी करके बालू निकाला जा रहा है। उधर, बांदा के खनिज अधिकारी अर्जुन कुमार के मोबाइल नंबर पर काल की गई। उनका फोन रिसिव नहीं हुआ। बताते चलें कि स्थानीय खनिज विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों पर भी अवैध खनन में मिलीभगत के गंभीर आरोप लगते रहे हैं।

ये भी पढ़ें : बांदा निकाय : CM Yogi के आने से हुई BJP की नैया पार, मंत्री-विधायक के क्षेत्रों में हार