
बांदा : हीरोपंती पड़ी भारी, हर्ष फायरिंग करने वाला गिरफ्तार
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में एक युवक को हीरोपंती भारी पड़ गई। युवक ने अपने भाई के तिलक समारोह में लाइसेंसी पिस्टल से जमकर हर्ष फायरिंग की थी। युवक का फायरिंग करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने छानबीन के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उससे लाइसेंसी पिस्टल बरामद करते हुए उसके निरस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के डिंगवाही का है युवक
पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के डिंगवाही गांव से जुड़ा है। वहां रहने वाले सौरभ सिंह के भाई का तिलक था। तिलक समारोह में वह अपने लाइसेंसी पिस्टल से हर्ष फायरिंग कर रहा था। किसी ने इसका वीडियो बना लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लिया। बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई जा रही है। साथ ही उसका लाइसेंस भी निरस्त कराने की कार्रवाई ह...