Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा RTO एसडी सिंह बोले, सर्दी से बचने को स्वेटर तो जिंदगी के लिए हेलमेट-सीट बेल्ट क्यों नहीं..?

special thing of Banda RTO, why not sweater for winter, then helmet-seat belt for life

समरनीति न्यूज, बांदा : ‘हम सर्दी से खुद को बचाने के लिए स्वेटर पहनना नहीं भूलते। कितनी भी जल्दी में हो, घर से निकलने से पहले शर्ट नहीं तो टी-शर्ट तो पहनते ही हैं। फिर अपने अमूल्य जीवन के लिए इतने लापरवाह क्यों बने। हमारी जिंदगी कीमती है, इसलिए दो पहिया वाहन चलाने से पहले हेलमेट और चार पहिया में सीट बेल्ट लगाना भी मत भूलिए। इसे अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाइये।’ ये खास बातें ‘समरनीति न्यूज’ से बातचीत के दौरान बांदा के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (प्रशासनिक) संतदेव सिंह ने कहीं।

हर साल करीब 1 लाख 80 हजार मौतें हादसों से

आरटीओ श्री सिंह ने कहा कि देश में लगभग 1 लाख 80 हजार के आसपास मौतें सड़क हादसे में हो रही हैं। यह बड़ी विडंबना है। इसलिए अपनी जान की कीमत समझें। यातायात नियमों का पालन करें। हेलमेट और सीट बेल्ट के बिना गाड़ी न चलाएं। उन्होंने कहा कि उनकी सभी से अपील है कि इसकी शुरुआत खुद से करें। साथ ही दूसरों को भी प्रेरणा देते हुए सही राह दिखाएं। कहा कि अगर जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग और कुछ बड़े प्रतिष्ठित लोग ऐसा करेंगे तो निश्चित रूप से दूसरों को भी इसके लिए प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि लोगों का जागरूक होना बेहद जरूरी है।

ये भी पढ़ें : UP : 21 आईपीएस अफसरों के तबादले, अयोध्या-सहारनपुर और बिजनौर में नए एसपी