Sunday, May 5सही समय पर सच्ची खबर...

नौनिहालों के पालनहारों का कमाल, स्कूल के मिड-डे मील में बांट रहे ‘नमक-रोटी’, खुलासे पर दो शिक्षक नपे

समरनीति न्यूज, डेस्कः नौनिहालों के पालनहारों ने सरकार की तमाम कोशिशों को पलीता लगाते हुए प्राथमिक स्कूल में वो गुल खिला दिया, जिसकी कल्पना  भी आज हर कोई इंसान नहीं कर सकता।  जी हां, कहावत तो ठीक है कि गरीब को दो जून की नमक-रोटी मिल जाए, तो बहुत समझिए, लेकिन इसी कहावत को चरितार्थ करते हुए जिले के जमालपुर ब्लाक के सिउर प्राथमिक विद्यालय में मध्याह्न भोजन यानी मिड-डे मील के दौरान बच्चों को नमक-रोटी खिलाई जा रही है। सोशलमीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग के पैरों तले जमीन खिसक गई। मिर्जापुर से राजधानी लखनऊ तक हल्ला मचा और प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया।

प्रधानाध्यापिका चल रहीं अनुपस्थित, दूसरे के भरोसे था प्रभार  

बताया जाता है कि उक्त विद्यालय की प्रधानाध्यापक राधा, बिना अवकाश स्वीकृति के अनुपस्थित चल रही हैं, इसी के चलते उनका जुलाई माह का वेतन भी रोका जा चुका है। ऐसे में इस प्राथमिक विद्यालय का चार्ज पास के पूर्व माध्यमिक विद्यालय छातो के अध्यापक मुरारी को सौंपा गया। समन्वयक के रुप में अरविंद कुमार त्रिपाठी तैनात हैं, लेकिन इन सभी ने बच्चों के प्रति कोई जिम्मेदारी नहीं दिखाई। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि शिक्षक मुरारी को भी निलंबित किया गया है। बताया कि सोशलमीडिया पर वायरल वीडियो जांच में सही पाया गया, दोषियों पर कार्रवाई की जा चुकी है। हालांकि इसके बाद भी मिड-डे मील में धांधली के हालात सुधरेंगे, इसकी संभावना बहुत कम है।

ये भी पढ़ेंः एक भगौना भोजनः मास्टरों और कार्यकत्रियों में होगी रार, पढ़ाई चौपट