Saturday, May 18सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: distributed to children

नौनिहालों के पालनहारों का कमाल, स्कूल के मिड-डे मील में बांट रहे ‘नमक-रोटी’, खुलासे पर दो शिक्षक नपे

नौनिहालों के पालनहारों का कमाल, स्कूल के मिड-डे मील में बांट रहे ‘नमक-रोटी’, खुलासे पर दो शिक्षक नपे

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश
समरनीति न्यूज, डेस्कः नौनिहालों के पालनहारों ने सरकार की तमाम कोशिशों को पलीता लगाते हुए प्राथमिक स्कूल में वो गुल खिला दिया, जिसकी कल्पना  भी आज हर कोई इंसान नहीं कर सकता।  जी हां, कहावत तो ठीक है कि गरीब को दो जून की नमक-रोटी मिल जाए, तो बहुत समझिए, लेकिन इसी कहावत को चरितार्थ करते हुए जिले के जमालपुर ब्लाक के सिउर प्राथमिक विद्यालय में मध्याह्न भोजन यानी मिड-डे मील के दौरान बच्चों को नमक-रोटी खिलाई जा रही है। सोशलमीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग के पैरों तले जमीन खिसक गई। मिर्जापुर से राजधानी लखनऊ तक हल्ला मचा और प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया। प्रधानाध्यापिका चल रहीं अनुपस्थित, दूसरे के भरोसे था प्रभार   बताया जाता है कि उक्त विद्यालय की प्रधानाध्यापक राधा, बिना अवकाश स्वीकृति के अनुपस्थित चल रही हैं, इसी के चलते उनका ...