Tuesday, May 21सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में अवैध शराब बिक्री, शहर से लेकर गांवों तक 24 घंटे ओवर रेट पर बिकती दारू..!

Over-rate liquor sold from city to village in Banda, Excise officer hidden in 'target sheet'
प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में देर रात तक शराब की अवैध रूप से बिक्री जारी है। शराब कारोबारी देर रात तक ठेकों के पिछले दरवाजे खोलकर ओवररेट शराब की बिक्री हो रही है। सूत्रों की माने तो बांदा शहर में कालूकुआं चौराहे, कचहरी क्रासिंग और अलीगंज इलाके में इसी तरह शराब की नियम विरुद्ध बिक्री हो रही है।

शहर से सटे मवई, महोखर से लेकर तिंदवारी-नरैनी में अवैध बिक्री

वहीं बांदा से सटे मवई, महोखर और आसपास के इलाकों में भी शराब की धड़ल्ले से बिक्री जारी है। सूत्रों के हवाले से इन शराब ठेकों पर मिलावटी शराब और ओवररेट बिक्री की

बांदा में पुलिस ने पकड़ी चोरी से बिकती शराब-आबकारी अधिकारी का बेतुका जवाब

बातें सामने आ रही हैं। खासकर मवई, महोखर और आसपास के ठेकों पर आबकारी विभाग की कार्रवाई न होना समझ से परे हैं। इसी तरह नरैनी, बबेरू, गिरवां और पैलानी और

पूर्व पुलिस अधीक्षक ने छापा मारकर पकड़ा था अवैध शराब का रैकेट

तिंदवारी में भी शराब की अवैध ओवररेट बिक्री जारी है। सूत्रों का कहना है कि इनमें से कुछ जगहों पर सुबह से ही ठेकों पर बिक्री शुरू हो जाती है। बस इसके लिए निर्धारित कीमत से ज्यादा वसूली शुरू हो जाती है। उधर, आबकारी विभाग के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई। लेकिन संपर्क नहीं हो सका।

ये भी पढ़ें : UP : महिला अफसर से दुष्कर्म के प्रयास के मामले में आरोपी तहसीलदार सस्पेंड