Friday, May 10सही समय पर सच्ची खबर...

लाॅकडाउनः बांदा में विधायक प्रकाश द्विवेदी ने 15वें दिन कराया भोजन-राशन वितरण

 

Sadar MLA Prakash Dwivedi distributed lunch packets

समरनीति न्यूज, बांदाः लाकडाउन के बीच बांदा में सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के रोटी बैंक से गरीबों को लंच पैकेट का वितरण जारी है। कंट्रोलरूम पर आने वाले फोन काल के साथ ही कुछ गरीब बस्तियों में भी खाना पहुंचाया जा रहा है। आज बुधवार को 15वें दिन लगातार असहायों और गरीबों के बीच लंच पैकेट के साथ-साथ राशन भी बांटा गया। विधायक द्विवेदी ने कहा कि क्षेत्र में किसी को भूखा नहीं सोने देंगे।

महुआ गांव में खुद विधायक जुटे

हर हाल में गरीबों और जरुरतमंदों तक भोजन पहुंचाएंगे। अगर कोई जरुरतमंद ऐसा है जिस तक भोजन नहीं पहुंच पा रहा है तो उनके कार्यालय पर फोन करके खाना या राशन मंगा सकता है।

Sadar MLA Prakash Dwivedi distributed lunch packets

शहरी क्षेत्र में जुटे पार्टी कार्यकर्ता

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहरी क्षेत्र में लंच पैकेट वितरण करते हुए लोगों को भरोसा दिलाया कि इस वक्त भी सभी उनके साथ हैं। वहीं सदर विधानसभा क्षेत्र के महुआ गांव में गरीब परिवारों के बीच खाद्यान्न के पैकेट बांटते वक्त सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी खुद वहां मौजूद रहे। इस दौरान दर्जनों परिवारों को राशन सामग्री बांटी गई।

Sadar MLA Prakash Dwivedi distributed lunch packets

 

इन कार्यकर्ताओं ने किया सहयोग

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा नगर क्षेत्र में लंच पैकेट वितरित किए गए। इस दौरान अनुरुद्ध त्रिपाठी, पुष्कर द्विवेदी, रजत सेठ, नगर अध्यक्ष राकेश गुप्ता दद्दू, स्वदेश शिवहरे गोलू, महामंत्री संतोष राजपूत, आशीष गुप्ता, अभिनव गुप्ता, लाला कुशवाहा, नीरज त्रिपाठी, राजकिशोर गुप्ता, विश्वप्रकाश श्रीवास्तव, राहुल द्विवेदी तथा महुआ मंडल अध्यक्ष रामकृष्ण शुक्ल, महामंत्री मुन्नीलाल चौरसिया, अमन मणि, बिनोद सिंह, राममनोहर यादव आदि लोगों ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया।

ये भी पढ़ेंः बांदाः PM मोदी की अपील से दीपों की रोशनी से जगमगाया शहर 

ये भी पढ़ेंः बांदा में क्वारंटाइन सेंटर से भागे युवक के पिता का लेखपाल पर हमला, बाल-बाल बची जान