Tuesday, May 7सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में DM की कार को रोडवेज बस ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे

Roadways hit DM's car in Banda, narrowly escaped

समरनीति न्यूज, बांदा : आज बांदा में उस समय बड़ा हादसा टल गया जब एक रोडवेज बस ने जिलाधिकारी अनुराग पटेल की गाड़ी में टक्कर मार दी। अच्छी बात यह रही है कि जिलाधिकारी और उनका चालक हादसे में बाल-बाल बच गए। हालांकि वाहन जरूर क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने रोडवेज के संविदा चालक को हिरासत में ले लिया है। चालक का कहना है कि स्टेयरिंग फेल होने के कारण यह हादसा हुआ। जिलाधिकारी श्री पटेल ने फोन पर ‘समरनीति न्यूज’ को बताया कि वह पूरी तरह सुरक्षित और स्वस्थ हैं।

मीटिंग में जाते समय हुई घटना

बताया जाता है कि डीएम बुधवार दोपहर अपने कार्यालय से सरकारी गाड़ी इनोवा में बड़ोखरखुर्द ब्लाक गोष्ठी के लिए जा रहे थे। शहर कोतवाली क्षेत्र के अतर्रा चुंगी के पास प्रयागराज से सवारियां लेकर आ रही रोडवेज बस की डीएम की कार से टक्कर हो गई। आमने-सामने टक्कर में डीएम की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। कोतवाली निरीक्षक राजेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि बस चालक संजय पाल को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है। उसका डाक्टरी परीक्षण कराया जा रहा है।

ये भी पढ़ें : बांदा : आकाशीय बिजली से 3 की मौत, प्रधान समेत कई झुलसे, अबतक 11 जानें गईं  

ये भी पढ़ें : UP : कैबिनेट का फैसला, NCR जाने वाली गाड़ियों पर अब टैक्स बंद और ललितपुर में नई जेल