Tuesday, April 30सही समय पर सच्ची खबर...

Update : बांदा जेल में बंदियों ने किया योग, अधिकारी बने अतिथि

Prisoners did yoga in Banda Jail, guest became official in program

समरनीति न्यूज, बांदा : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जिला कारागार बांदा में एक वृहद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें कुल 1062 पुरुष और 46 महिला बंदी रक्षकों ने हिस्सा लिया। प्रभारी जेल अधीक्षक वीरेंद्र कुमार वर्मा की मौजूदगी में योग प्रशिक्षक नीलम पाल ने महिला बंदियों को योग कराया।

दीप जलाकर किया कार्यक्रम का शुभारंभ

इसी से साथ 14 से 20 जून तक जिला कारागार बांदा में अमृत योग सप्ताह का आयोजन भी किया गया। आयुर्वेद एवं यूनानी विभाग की ओर से डा. नीरज सोनी, डा. भरत लाल बारी ने सभी बंदियों को लगातार एक सप्ताह तक योग प्रशिक्षण दिया।

Prisoners did yoga in Banda Jail, guest became official in program

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बांदा के जिलाधिकारी अनुराग पटेल और पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, न्यायिक मजिस्ट्रेट भारतेंदु गुप्ता, सीडीओ वेद प्रकाश मौर्य, एसडीएम सुधीर कुमार, श्वेता साहू, एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्रा रहे।

ये भी पढ़ें : लिव-इन में रहने वाली महिला का शव घर की छत पर मिला, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका