Wednesday, May 1सही समय पर सच्ची खबर...

आज पीएम मोदी लखनऊ और कानपुर में, राष्ट्रपति के गांव में करेंगे जनसभा

Modi government withdrew three agricultural laws, PM Modi's announcement, appeals to farmers to return home

आशा सिंह, लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। वह राजधानी लखनऊ पहुंचेंगे। फिर सीधे कानपुर देहात जाएंगे। वहां राष्ट्रपति के गांव परौंख में एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में यूपी इंवेस्टर्स समिट 3 की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शामिल होंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री बीते 18 दिनों में दूसरी बार लखनऊ आ रहे हैं। पीएम के आगमन को लेकर भव्य तैयारियां की गई हैं। सुरक्षा के लिहाज से सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हैं। चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैयार तैनात कर दिया गया है।

2 बजे कानपुर देहात के परौंख गांव पहुंचेंगे पीएम मोदी

जानकारी के अनुसार पीएम का विमान लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। वहां से पीएम मोदी दिन में करीब 11 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 3 समारोह में हिस्सा लेंगे। दोपहर करीब पौने 2 बजे वह कानपुर के परौंख गांव के पहुंचेंगे। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के साथ पथरी माता मंदिर में पहुंचकर दर्शन करेंगे। इसके बाद दोपहर करीब 2 बजे भीम राव अंबेडकर भवन जाएंगे। वहां मिलन केंद्र का दौरा करेंगे। मिलन केंद्र राष्ट्रपति का पैतृक घर है जिसे अब सार्वजनिक उपयोग के लिए दान कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें : हार्दिक पटेल..जिस बीजेपी के खिलाफ आंदोलन कर नेता बने, उसी के झंडे तले शरणागत