Tuesday, April 30सही समय पर सच्ची खबर...

बड़ी खबरः कानपुर पुलिस लाइन सील, आरआई-LIU इंस्पेक्टर व सिपाही को कोरोना

Four policemen in charge, one police station and 3 outpost incharge line in Banda, four more replaced
सांकेतिक फोटो।

समरनीति न्यूज, कानपुरः कानपुर के सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली जगह पर कोरोना ने सेंध लगा दी है। कानपुर नगर में एक एलआईयू इंस्पेक्टर, आरआई और एक सिपाही के कोरोना पाॅजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इसके बाद कानपुर पुलिस लाइन को सील कर दिया गया है। दरअसल, सोमवार रात को ही पुलिस लाइन के सैनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया गया था। इसके बाद पुलिस लाइन के एक हिस्से को सील कर दिया गया। सैनेटाइजेशन का काम शुरू कर दिया गया है। वहीं एहतियात के सभी कदम उठाए जा रहे हैं। प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। वहीं पुलिस अधिकारी भी स्थिति पर पूरी नजर रख रहे हैं।

28 इलाके हुए हाटस्पाट, SSP आफिस तक खतरा

दरअसल, देर रात तीन पुलिस कर्मियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी। इनमें एक पुलिस लाइन के आरआई-2 और एक एलआईयू इंस्पेक्टर तथा एक सिपाही हैं। बता दें कि पुलिस लाइन में 800 से ज्यादा पुलिसकर्मी रहते हैं। कई के परिवार भी वहां रहते हैं। मंगलवार को प्रशासन ने पुलिस लाइन को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया। इसके साथ ही कानपुर में अब कुल 28 हॉटस्पॉट बन गए हैं। बता दें कि अब कानपुर में कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या 12 पहुंच गई है। वहीं कई पुलिस कर्मियों का सैंपुल जांच को भेजा गया है।

ये भी पढ़ेंः वीडियोः कानपुर डीएम ने अपनी वायरल ‘जूते’ वाली फोटो की सच्चाई बताई

ये भी पढ़ेंः फिरोजाबादः सिपाही की पत्नी की गोलियों से भूनकर हत्या, फिर एक काॅल से मचा हड़कंप..