Wednesday, May 8सही समय पर सच्ची खबर...

भगवान कृष्ण की कर्मभूमि मथुरा में दो बांग्लादेशी गिरफ्तार, साधु भेष में थे छिपे

two Bandladeshi arestted from mathura

समरनीति न्यूज, मथुराः भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा से पुलिस ने दो साधु भेषधारी बांग्लादेशी गिरफ्तार किए हैं। दोनों को पूछताछ के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके उनको जेल भेज दिया है। दोनों से हुई पूछताछ से संबंधित रिपोर्ट लखनऊ भी भेज दी गई है। बताया जाता है कि दोनों कई वर्षों से यहां रह रहे थे और अपने स्थानीय निवास संबंधित दस्तावेज भी बनवा लिए थे। इनमें से एक 8 साल पहले और दूसरा करीब 7 साल पहले बांग्लादेश से भारत आया था। दोनों ने दिल्ली में फर्जी कागजात पर अपने-अपने आधार कार्ड और वोटर कार्ड तथा पासपोर्ट बनवा लिए थे।

पुलिस ने इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB) को भेजी रिपोर्ट

इस मामले में मथुरा के एसएसपी शलभ माथुर को कुछ दिन पहले शिकायत मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है। शिकायत थी कि वृंदावन के इमलीतला के सेवाकुंज मंदिर में दो बांग्लादेशी हैं। खुफिया विभाग ने पड़ताल की तो शिकायत सही मिली। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनमें से एक ने अपना नाम चैतन्य देव उर्फ देव राय तथा दूसरे ने मनरंजन राय उर्फ माधव दास बताया है। कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव दुबे का कहना है कि दोनों ने बांग्लादेश से यहां आकर अपने दस्तावेज बनवा लिए थे। दोनों से आईबी ने भी पूछताछ की है। मामले में एसएसपी शलभ माथुर का कहना है कि जांच आख्या इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB) लखनऊ भेजी जा रही है। मामले की वहां से गहन जांच होगी। बताया कि दोनों युवकों को रिपोर्ट दर्ज करके जेल भेजा गया है।

ये भी पढ़ेंः लखनऊ में गृहमंत्री अमित शाह की दो टूक, CAA नहीं होगा वापस-चाहे कुछ कर लो

ये भी पढ़ेंः अलीगढ़ में CAA के विरोध पर सख्त एक्शन, 60-70 महिलाओं पर FIR दर्ज