Monday, May 6सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में पंचायत लिपिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Panchayat clerk dies in suspicious circumstances in Banda

समरनीति न्यूज, बांदाः क्षेत्र पंचायत कार्यालय में कार्यरत लिपिक संजय निगम की दुर्घटना बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस उनकी मौत को आत्महत्या मानकर चल रही है। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताया जाता है कि तहसील अतर्रा निवासी दादू बाबू निगम स्थानीय क्षेत्र पंचायत कार्यालय में वरिष्ठ लिपिक पद पर तैनात थे जिनकी सन 2018 में मौत हो गई थी।

शराब का लती था मृतक

बताते हैं कि मृत आश्रित कोटे से संजय निगम (30) को पिता की जगह पर नौकरी मिल गई। वह सरकारी आवास में पत्नी रोली (27) व पुत्र मयंक (6) व माही (2) के साथ रहते थे। बताया जाता है कि संजय शराब का लती था और पत्नी-बच्चों से मारपीट करता था। इसलिए पत्नी छोड़कर मायक चली गई थी। वहीं रहने भी लगी थी। बताते हैं कि शनिवार को संजय कमासिन से दोपहर 2 बजे पत्नी को लेकर नशे की हालत में पहुंचा। ससुराल में भी उसने नशे की हालत में पत्नी से विवाद किया। वहां से फिर बाइक से एक साथी के साथ लौट आया। बाद में उसका शव सरकारी आवास में मिला। थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह का कहना है कि संजय ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ेंः सरकारी कर्मचारियों को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, दीपावली से पहले वेतन