Sunday, June 16सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में दर्दनाक हादसा, काल बनकर दौड़े बालू ओवरलोड ट्रक ने टेंपो को रौंदा, ससुर-बहू की मौत-11 घायल

road accident in Banda 2 killed

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में बालू की ओवरलोडिंग अब लोगों के लिए जानलेवा बन गई है। आरटीओ विभाग और खनिज विभाग की लापरवाही के कारण इसपर रोक नहीं लग पा रही है। जिले में एक बालू लदा ओवरलोड ट्रक काल बनकर दौड़ा। इस ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरे टेंपो को टक्कर मारते हुए रौंद दिया। इससे दो लोगों की मौत हो गई।

1 घायल ने कानपुर रेफर होने के बाद तोड़ा दम

वहीं 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। डंपर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि चालक की तलाश की जा रही है।

road accident in Banda 2 killed

जानकारी के अनुसार नरैनी कोतवाली क्षेत्र के पुंगरी गांव के 70 वर्षीय राजकुमार मिश्रा अपने 13 परिजनों के साथ चित्रकूट गए थे। वहां भगवान कामतानाथ के दर्शन करने के बाद बुधवार रात सभी लोग आटो से वापस गांव जा रहे थे।

road accident in Banda 2 killed

इस दौरान रास्ते में जमवारा गांव के पास बालू लदे ओवरलोड डंपर ने टक्कर मारते हुए रौंद दिया। फिर डंफर भी पलट गया। उसका चालक वाहन छोड़कर भाग गया। वहीं टेंपो में सवार सभी लोग बुरी तरह घायल हो गए। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और घायलों की मदद करने लगे।

road accident in Banda 2 killed

तभी सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से घायल वृद्ध राजकुमार मिश्रा, उनके बेटे राजेश मिश्रा (45) मनोज मिश्रा (50), स्वाती (12), अनीता (40), राखी (16), अमन (7), राजकुमारी (65), देव मिश्रा (17), सीमा (28) पलक (7), राजेश (6), रिया (6), कल्पना (40) आदि घायल हो गए। हादसे में राजकुमार और सीमा ने दम तोड़ दिया। घायलों को बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। मृतकों के पारिवारिक भतीजे अवनीश का कहना है कि सीमा और राजकुमार रिश्ते में ससुर और बहू थे।

ये भी पढ़ें : बांदा में मोबाइल दुकानदार ने युवती को अश्लील फोटो से किया ब्लैकमेल, फिर रेप..अब पुलिस..