Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुरः बिधनू में घर में विस्फोट मामले में 1 की मौत, दरोगा-सिपाही निलंबित

One killed and two injured in bomb blast in Bidhanu, Kanpur

समरनीति न्यूज, कानपुरः जिले के थाना कस्बा बिधनू के द्विवेदी नगर में एक घर में हुए विस्फोट पूरा इलाका कांप उठा। सोमवार देर शाम करीब पौने 7 बजे हुए इस घटनाक्रम में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। तेज धमाके से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर कुछ दी देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। यह धमाका वहां रहने वाले बीडी वर्मा के मकान के पिछले हिस्से में हुआ। वहां किराए पर रहने वाले नर्वल के बेहटा निवासी प्रखर साहू (20) पुत्र श्रीराम साहू तथा द्विवेदी नगर निवासी सुरेश कुमार के पुत्र सागर (20) दोनों घायल हो गए थे।

One killed and two injured in bomb blast in Bidhanu, Kanpur

छानबीन में जुटी पुलिस

बताते हैं कि दोनों पटाखें बोरी में खरीदकर लाए थे। उसी में धमाके से हादसा हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को गंभीर हालत में हैलट अस्पताल भेजा है। वहां सागर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं प्रखर की हालत गंभीर बनी हुई है। घर में मौजूद एक वृद्ध महिला का कहना है कि वह घर में पूजा कर रही थीं। इसी दौरान अचानक धमाका हुआ और घर का लड़का और एक अन्य व्यक्ति घायल पड़े थे। घटना के बाद उप निरीक्षण देवेंद्र सिंह और सिपाही शिवम यादव को निलंबित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ेंः कमलेश तिवारी हत्याकांडः बिजनौर के 2 मौलानाओं समेत 5 गिरफ्तार, 3 सूरत के..