Thursday, May 16सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में NCC Cadests ने किया पौधरोपण, संरक्षण का लिया संकल्प

NCC Cadets took a pledge to plant and preserve saplings in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में एनसीसी कैडेट्स (NCC Cadests) ने आज शहर के स्वराज कालोनी स्थित खेल मैदान में व्यापक स्तर पर पौधरोपण किया। साथ ही इन पौधों को संरक्षित करने का संकल्प भी लिया। बताते हैं कि पौधरोपण का यह कार्यक्रम

एनसीसी बटालियन फतेहपुर के समादेश अधिकारी कर्नल डी.पी. सिंह के निर्देशानुसार हुआ।

बजरंग कालेज के कैडेट्स और स्टाफ रहा मौजूद

बजरंग कालेज के एनसीसी कैडेट्स ने चीफ आफिसर मंगल प्रसाद, केयर टेकर राम प्रसाद और प्रधानाचार्या के नेतृत्व में पौधरोपण किया। सभी से अपील की गई कि अपने आसपास की खाली जमीन पर अनिवार्य रूप से एक पेड़ जरूर लगाएं।

 

ये भी पढ़ें : Banda : चेयरमैन के बेटे समेत 3 के खिलाफ FIR, यह है पूरा मामला..

पर्यावरण को संरक्षित रखें। इस दौरान विद्यालय के कर्मचारियों समेत 102 कैडेट्स मौजूद रहे। प्रमुख रूप से सीनियर कैडेट्स विश्राम सिंह, रोहित साहू, राहुल पटेल, आकाश सिंह, गोविंद पांडे, शारदा प्रसाद, अखिलेश कुमार आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : खबर का असर : भद्द पिटवाकर बीडीए ने गुपचुप हटवाईं दुकानों की अवैध सीढ़ियां, पढ़िए-चौंकाने वाली खबर..

खबर का असर : भद्द पिटवाकर बीडीए ने गुपचुप हटवाईं दुकानों की अवैध सीढ़ियां, पढ़िए-चौंकाने वाली खबर..