Thursday, May 16सही समय पर सच्ची खबर...

Banda : चेयरमैन के बेटे समेत 3 के खिलाफ FIR, यह है पूरा मामला..

 

in Banda Married to retired inspector's daughter as a lawyer, started getting upset over revelations, FIR

समरनीति न्यूज, बांदा : नगर पंचायत चेयरमैन के बेटे के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति को कबाड़ में बेचने का आरोप लगा है। मामले में चेयरमैन के बेटे समेत 3 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

प्रकरण बांदा की बबेरू नगर पंचायत का है। जानकारी के अनुसार चेयरमैन अनूप यादव ने बबेरू नगर पंचायत का कूड़ादान, कूड़ा फेंकने वाली हाथ ट्राली, कूलर की टंकी और एक टूटे पलंग को कबाड़ में बेच दिया था।

चेयरमैन पुत्र समेत 3 पर FIR..

इस मामले में नगर पंचायत में संबंद्ध बाबू दिनेश सिंह ने बबेरू कोतवाली में तहरीर देकर मामले में शिकायत की। पुलिस ने जांच करते हुए बेचा गया सभी सामान बरामद कर लिया।

ये भी पढ़ें : STF और बांदा पुलिस ने पकड़ा 1 कुंटल गांजा, उड़ीसा से आई थी सप्लाई, मेरठ के दो तस्कर गिरफ्तार और..

पुलिस ने नगर पंचायत अध्यक्ष के बेटे समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मामले की जांच तहसीलदार द्वारा की गई थी। इसमें आरोप सही पाए गए। उधरक, कबाड़ी रामदेव साहू ने लिखित रूप से बयान दिया है कि उक्त सामान चेयरमैन पुत्र अनूप यादव और कल्लू आदि ने उसे बेचा है। कोतवाली प्रभारी पंकज सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें : खबर का असर : भद्द पिटवाकर बीडीए ने गुपचुप हटवाईं दुकानों की अवैध सीढ़ियां, पढ़िए-चौंकाने वाली खबर.. 

खबर का असर : भद्द पिटवाकर बीडीए ने गुपचुप हटवाईं दुकानों की अवैध सीढ़ियां, पढ़िए-चौंकाने वाली खबर..