Wednesday, May 1सही समय पर सच्ची खबर...

लखनऊ : CM Yogi की बड़ी कार्रवाई, माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय पांडेय सस्पेंड

TET-2021 : CM Yogi's tough stand, paper leakers will be punished, property will be confiscated

समरनीति न्यूज, लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी कामकाज में गड़बड़ी मिलने पर बड़ी कार्रवाई की है। सीएम योगी ने बलिया में बोर्ड परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में यह कार्रवाई की है। तत्कालीन शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) विनय पांडये को निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि आधिकारिक कर्तव्यों में लापरवाही, उदासीनता के मामले में वह दोषी पाए गए हैं। निदेशक के खिलाफ यह कार्रवाई होना लगभग तय था।

21 अप्रैल को पद से हटाए गए थे पांडे

बता दें कि इससे पहल विनय पांडे को 21 अप्रैल को माध्यमिक शिक्षा निदेशक पद से हटाया गया था। अब उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई हुई है। कार्रवाई से शिक्षा विभाग में खलबली मची हुई है। इस मामले में अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने आदेश जारी किया है। बता दें कि यूपी बोर्ड परीक्षा का बलिया में पेपर लीक हो गया था। इसी के बाद से पांडे पर कार्रवाई की तलवार लटक रही थी। बताते हैं कि उन्होंने 2018 में निदेशक के पद का कार्यभार संभाला है।

ये भी पढ़ें : बिजनौर : महिला सिपाही की हाथ में तमंचा लिए फोटो वायरल, SP ने दिए जांच के आदेश 

ये भी पढ़ें : यूपी बोर्ड 12वीं का अंग्रेजी का पेपर लीक, परीक्षा रद्द-डीआईओएस निलंबित